हरिद्वार , अक्टूबर 09 -- उत्तराखंड में रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के आर्मी परिसर से पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईयू और एलआईयू की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक फर्जी सैन्यकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध युवक सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा है। इसके बाद टीम ने गेट के पास से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित