पौड़ी गढ़वाल , नवंबर 11 -- उत्तराखंड चुनाव आयोग ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी है।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), जिलाधिकारी ने पौड़ी गढ़वाल जिले के विभिन्न विकासखण्डों में रिक्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों एवं रिक्त ग्राम प्रधान पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 13 एवं 14 नवम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवम्बर को की जाएगी। नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 16 नवम्बर निर्धारित की गयी है, जो दोपहर 03 बजे तक होगी। निर्वाचन प्रतीक उसी दिन, अर्थात 16 नवम्बर को आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा तथा मतगणना 22 नवम्बर सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित