देहरादून , अक्टूबर 09 -- उत्तराखंड के देहरादून में दो दिवसीय संस्कृति और कला उत्सव में साहित्य और कला जगत की नामचीन हस्तियां जुटेंगी।
राज्य में आगामी 11 और 12 अक्टूबर को होने वाले साहित्य और कला उत्सव में देश के कई साहित्यकार और विद्वान मौजूद रहेंगे। जिनमें सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बक्शी, रोबिन्दर सचदेव, पूर्व राजदूत दीपक वोहरा, अभिनेत्री और पूर्व सांसद मुनमुन सेन जैसी हस्तियां शामिल होंगी।
साहित्यिक और कलात्मक उत्सव की निर्देशिका डॉ आलोका दास गुप्ता नियोगी ने गुरुवार को बताया कि उत्सव में डॉक्टर रुबी गुप्ता की पहली पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, जबकि रूपा सोनी अपनी नई पुस्तक का प्रमोशन करेंगी।
इसके अलावा मानस लाल की आगामी पुस्तक का कवर अनावरण और द लिटरेरी टेबल की द्वितीय संस्करण सामरिक का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय भव्य आयोजन से न केवल देहरादून के सांस्कृतिक पहचान मिलेगी बल्कि यह शहर के रचनात्मक समुदाय को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित