रामनगर , नवंबर 14 -- उत्तराखण्ड में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में डीएलएड परीक्षा 2025, आगामी 22 नवंबर को आयोजित की जायेंगी और इस बार 40,571 अभ्यथी शामिल होंगे।

शुक्रवार को प्राप्त जानकरी के अनुसार उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 की पूरी तैयारी पूरी कर ली है, यह परीक्षा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो राज्य में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है।

बोर्ड मुख्यालय स्थित एनेक्सी सभागार में परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 29 परीक्षा शहरों के नोडल अधिकारी और 151 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक शामिल हुए।

बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा आगामी 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में इस बार 40,571 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसके लिए राज्यभर में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है या किसी प्रकार की त्रुटि मिली है वे 20 और 21 नवंबर को अपने प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर पहुँचकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, वैध पहचान पत्र और शपथ पत्र साथ लाना होगा।

बैठक में अपर सचिव बीएमएस रावत, उप सचिव सुषमा गौरव और शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने परीक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बोर्ड इस परीक्षा को पूरी तरह नकल-रहित, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सतर्कता बरतने, तकनीकी सुविधाओं को दुरुस्त रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक का संचालन शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही, परीक्षा के दिन व्यवस्थाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित