ऋषिकेश , दिसंबर 07 -- उत्तराखंड के जौलीग्रांट में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) वाहिनी मुख्यालय में रविवार को युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच के 68 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
राष्ट्रीय तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में एक से सात दिसंबर तक चले प्रशिक्षण में नेहरू युवा केंद्र से चयनित युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य आपदा प्रबंधन, तलाश तकनीक जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और व्यवहारिक अभ्यास कराए गये। मॉक ड्रिल, जमीनी प्रशिक्षण और उपकरण संचालन के माध्यम से प्रतिभागियों की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को निखारा गया। समापन अवसर पर 48 बालिकाओं और 21 बालकों को प्रमाण पत्र दिए गये। निरीक्षक प्रशिक्षण प्रमोद रावत और एसडीआरएफ प्रशिक्षक दल ने युवाओं के उत्साह, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें अपने क्षेत्रों में आपदा मित्र के रूप में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित