रुड़की , अक्टूबर 20 -- त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस लगातार सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कोतवाली रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान फरमान उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी गुलाब नगर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार को डेरा रेलवे स्टेशन ग्राउंड के पास से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित