देहरादून , अक्टूबर 20, -- दीप उत्सव दीपावली पर सोमवार को पूरी देवभूमि भव्यता से परिपूर्ण है। आज रात सभी छोटे, बड़े गांव, ताकुला, और शहरों में भवन, दुकानें मोमबत्ती, दीपक या बिजली की झालरों की रोशनी से नहाए हुए हैं। अधिकांश स्थानों पर रात भी दिन जैसा दिख रहा है।
खासकर जिला और तहसील मुख्यालयों मेंवभी अद्भुत माहौल है। सभी स्थानों पर आतिशबाजी हो रही है। चारों धाम श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धामों में पूरे धार्मिक वातावरण में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इन प्रमुख धामों सहित अधिकांश मंदिरों को आकर्षक पुष्पों से सुसज्जित किया गया है।
देहरादून में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय भी बिजली की झालरों से प्रकाशमान हैं। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री सहित अन्य राजनेताओं और शासन के अधिकारियों के साथ, अन्य निजी व सरकारी अधिकारियों के यहां दीपावली की बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित