रामनगर , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के रामनगर तहसील के छोई क्षेत्र में गौमांस से लदे वाहन की झुठी खबर देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने वाहन में गौमांस होने की झूठी सूचना फैलाकर भीड़ को भड़काया था।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को छोई और बैलपड़ाव क्षेत्र में मांस से लदे एक वाहन को लेकर अचानक अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ लोगों ने वाहन में गौमांस होने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने वाहन के साथ जमकर तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया जिसके कारण पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
बवाल के बाद पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके साथ ही पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी थी जिसने सबसे पहले गलत सूचना फैलाकर माहौल बिगाड़ा था। आखिरकार बुधवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि शारिक पुत्र रईस, निवासी रेलवे कॉलोनी, भी घटनास्थल पर मौजूद था और उसी ने संबंधित वाहन में गौमांस होने की झूठी सूचना दी थी। इसी भ्रामक सूचना के आधार पर मौके पर भीड़ जमा हुई और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया।
पुलिस ने आरोपी शारिक को खताड़ी के पास से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया और अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाल ने यह भी बताया कि घटना वाले दिन शारिक मौके पर मौजूद था और बाद में उसे कोतवाली क्षेत्र के आसपास भी देखा गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शारिक का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी लड़ाई-झगड़े के मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित