देहरादून , नवम्बर 24 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले में मां कुंजापुरी धाम के पास सोमवार को हुए वाहन दुर्घटना में घायल 24 श्रद्धालुओं में से गम्भीर स्थिति में अब तक छह यात्रियों को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जिनमें अधिकांश की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
एम्स के जन सम्पर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने देर शाम यूनीवार्ता को उपचार कर रहे ट्राॅमा चिकित्सकों के हवाले से बताया कि घायलों में दो पुरूष और चार महिलाएं शामिल हैं। इनमें शिव कुमार (59), राकेश कुमार (54), दीप शिखा (50), दीक्षा (60), माधुरी (55) और चैतन्या जोशी (62) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार ज्यादातर घायलों को गंभीर चोटें आयी हैं। घायलों की हालत स्थिर करने के लिए डॉक्टरों की टीम सभी आवश्यक उपचार कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित