देहरादून , दिसम्बर 04 -- उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर, 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सुझाव मांगे हैं।

देहरादून, हरिद्वार और रुड़की के नेताओं की इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री रावत ने बताया कि आज राज्य में कांग्रेस के दस साल बनाम भाजपा के 15 साल पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए आज से एक- एक दिन चुनाव का दिन है। इसके लिए पार्टी स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ में वोटर लिस्ट पर बारीक नजर रखने के लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी वोटर लिस्ट में ना हो पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं की लिस्ट बहुत लंबी है। कांग्रेस के पास अवसर ज्यादा है। प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कसकर अभी से 2027 की चुनाव के लिए तैयार हो जाना चाहिए और जनता के बीच जाकर भाजपा की विफलताओं को जनता को बताना चाहिए। उसके लिए पार्टी स्तर पर मजबूत रणनीति बना रही है।

श्री रावत ने कहा कि भाजपा जिस बूथ मैनेजमेंट का दावा करती है, वह कागजी मैनेजमेंट है और हवा हवाई है। हम समय आने पर उसकी पोल खोल कर रख देंगे।

इस दौरान, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश विरमानी, सुरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र पोखरियाल, सुनीता प्रकाश, संजय शर्मा और सेवानिवृत कर्नल राम रतन नेगी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित