देहरादून , दिसंबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की रविवार को दिल्ली में हुई रैली को फ्लॉप करार दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस उद्देश्य से कांग्रेसी दिल्ली में इकठ्ठा हुए, उसे जनता ने 2014 में ही वोट चोरी के बदले सत्ता से बाहर कर दिया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अब जनता की मर्जी से अनजान बनकर अपनी हार की बोखलाहट के कारण प्रधानमंत्री को गाली देने लगी है। रैली में पीएम की मौत पर कामना जनता बर्दाश्त नही करने वाली है और देवभूमि के लोग 2027 में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने वाले हैं।

श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की राजनैतिक गतिविधि से पार्टी का कोई मतलब नहीं है, लेकिन जिस तरह वहां पीएम मोदी की मौत की कामना की गई वह बर्दाश्त के लायक नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित