देहरादून , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने वैचारिक, सैद्धांतिक अधिष्ठान एवं जन जन के प्रिय भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 101वीं जयंती पर पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया। पार्टी मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने संदेश में प्रदेशाध्यक्ष, सांसद महेंद्र भट्ट ने अटल जी के व्यक्तित्व को नमन करते हुए उन्हें चमत्कारिक बताया। साथ ही कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को विकास और सुशासन नई दिशा दी है। उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित संपूर्ण जीवन हम कार्यकर्ताओं के लिए अनमोल हैं। राष्ट्र के लिए उनके अनूठे कर्तव्य, गरीब कल्याण के सतत प्रयास और अद्वितीय संगठन सहयोग सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उत्तराखंड राज्य अपने निर्माण के लिए हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा।

देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में भी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वक्ताओं ने उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने एक स्वर में स्वर्गीय वाजपेयी के उत्तराखंड निर्माण में दिए योगदान को अतुलनीय बताया। साथ ही विश्वास दिलाया कि समस्त देवभूमिवासी और उनकी आने वाली पीढ़ियां आजीवन उनके इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय के प्रति कृतज्ञ रहेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, पूर्व प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने स्व वाजपेयी के जीवन चरित्र पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव जगमोहन रावत, सरकार में दायित्वधारी विनय रूहेला, सुभाष बड़थ्वाल, भगवत मकवाना, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, कमलेश रमन समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित