देहरादून , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद महेंद्र भट्ट को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस संदर्भ में रविवार को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि लगातार अज्ञात नंबर से उनके खिलाफ अपशब्द एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जा रहा है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि आज प्रदेशाध्यक्ष द्वारा स्वयं को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एसएसपी, देहरादून को शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें श्री भट्ट द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से आज उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार गाली गलौज व अपशब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
शिकायत के अनुसार, इस दौरान श्री भट्ट द्वारा कई बार समझाया गया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करना गलत है। वावजूद इसके अज्ञात नंबर से लगातार उनके निजी नंबर पर कॉल करके अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। उपरोक्त कॉल करने वाले व्यक्ति शायद किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हो सकता है। कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा किए गए मौखिक दुर्व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि वह काफी उत्तेजित स्वभाव का है जिससे मेरी राजनीतिक छवि धूमिल होने के साथ ही मेरे जीवन को खतरा भी हो सकता है।
बकौल श्री चौहान प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, आरोपी व्यक्ति द्वारा जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, वे अनुचित और भ्रामक बातें थी। उनके द्वारा, उपरोक्त मोबाइल नंबर धारक या आरोपी व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित