नैनीताल , जनवरी 06 -- उत्तराखंड बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव के लिए चौथे दिन मंगलवार को 16 और नामांकन दाखिल हुए। इस प्रकार अभी तक कुल 36 अधिवक्ताओं की ओर से नामांकन किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए नामांकन करने वालों में रेनू कुमारी पाल, राकेश सिंह नेगी, गगनदीप सिंह, दिनेश चंद्र डिमरी, राजबीर सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर जोशी, राजन सिंह मेहरा, मेहरबान सिंह कोरंगा, प्रमोद कुमार, मुन्फैत अली, संग्राम सिंह पुंडीर, मनोज चन्द्र जोशी, भावना वर्मा, रीमा शहीम, सुनील नवानी शामिल हैं।
कुछ अधिवक्ताओं द्वारा एक से अधिक नामांकन पत्रों के सेट भरे गये हैं। जिससे नामांकन पत्रों की कुल संख्या 44 हो गई है। आज अधिवक्ता सुखपाल सिंह की ओर पुनः नामांकन पत्र जमा किया गया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और चुनाव अधिकारी राम अवतार सिंह के अनुसार नामांकन के अभी तीन दिन शेष हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित