देहरादून , अक्टूबर 11 -- यूकेएसएसएससी पेपर लीक और एकल जांच समिति की रिपोर्ट को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड पेपर लीक प्रदेश बन गया है।
श्री रावत ने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि यह परीक्षा रद्द होने जा रही है, क्योंकि शुक्रवार को कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार परीक्षा से ठीक पहले ऐसा माहौल क्यों बनाती है जिससे परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जिस तरह आईपीएल और अन्य खेलों में लीग मैच होते हैं, उसी तरह अब उत्तराखंड में पेपर लीक लीग' हो रही है। इसका आयोजन राज्य सरकार कर रही है और मुख्यमंत्री उसके मुख्य अभिनेता हैं।
श्री रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में हर परीक्षा के साथ पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से कराने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर बेरोजगार युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण उनके सपनों पर बार-बार पानी फिर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित