देहरादून , अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुचेंगी।
लोकसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा हरिद्वार में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि वह भगवानपुर के नरेंद्र गार्डन में वोटों की धांधली के खिलाफ चल रहे कांग्रेस पार्टी के वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होंगी। उसके बाद भगवानपुर से लक्सर जाते हुए खानपुर लंढौरा मे मोटरसाइकिल रैली में भाग लेंगे।
यहां कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का जोरदार स्वागत करेंगे। इसके बाद कुमारी शैलजा जिला हरिद्वार के लक्सर स्थित युवराज पैलेस में हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होंगी। उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध किया गया है कि जिला हरिद्वार में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएं।
कांग्रेस ने 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक देश व्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिये जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित