देहरादून , नवंबर 14 -- उत्तराखंड पुलिस की श्रीनगर स्थित एसएसबी की केदार फायरिंग रेंज में शुक्रवार से 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2025 शुरू हो गई। पहले दिन सौ मीटर राइफल शूटिंग में पीएसी और दो सौ मीटर रेंज में आईआरबी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर राइफल शूटिंग में 40वी बटालियन पीएसी, हरिद्वार की टीम 83 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही। जबकि आईआरबी प्रथम की टीम 77 अंक हासिल कर द्वितीय और आईआरबी द्वितीय की टीम 63 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाने में कामयाब रही। एक सौ मीटर रेंज शूटिंग में आईआरबी प्रथम के कांस्टेबल उधीर कुमार ने 62, चालीसवीं बटालियन पीएसी के कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने 58 अंक और पिथौरागढ़ नागरिक पुलिस के कांस्टेबल अभिषेक गोस्वामी ने 40 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन दिखाया। इसी तरह दो सौ मीटर राइफल शूटिंग में आईआरबी प्रथम की टीम 168 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। जबकि चालीसवीं बटालियन पीएसी हरिद्वार की टीम ने 140 अंक और आईआरबी द्वितीय की टीम को 136 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। इसी श्रेणी में सहायक उप निरीक्षक पीतांबर दत्त शर्मा (जनपद पिथौरागढ़) ने 92 अंक, आईआरबी प्रथम के कांस्टेबल दीपक जोशी ने 90 अंक और आईआरबी प्रथम के हेड कांस्टेबल भवानी नाथ ने 78 अंक हासिल कर उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित