देहरादून , नवंबर 13 -- उत्तराखंड देवभूमि विकास संस्थान की व्याख्यान माला के तहत विचारों के प्रवाह की श्रृंखला- गंगाधारा का आयोजन शनिवार (15 नवंबर) को होने जा रहा है।
देहरादून के डिफेंस कॉलोनी के निकट स्थित कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद तथा संस्था के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस बार गंगाधारा के दूसरे संस्करण का विषय 'प्री वेडिंग काउंसलिंग' पर आधारित है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस व्याख्यान माला की भव्य शुरुआत की गई थी।
इस बार भी एक दिवसीय कार्यक्रम संस्कृति विभाग के हरिद्वार रोड स्थित प्रेक्षा गृह में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के बढ़ते हुए तलाक दर को कम करने के लिए विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक प्री वेडिंग काउंसलिंग समझ और संवाद के तहत प्रतिभागियों से सीधी चर्चा करेंगे। इस मौके पर ऐसे पांच आदर्श युगल परिवारों को खुशहाल परिवार समृद्धि परिवार सम्मान प्रदान किया जाएगा, जो समाज के लिए आदर्श रहे हैं।
श्री रावत ने बताया कि सम्मान के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि हमारे समाज में विवाह के माध्यम से वर्षों से अटूट रिश्ते प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चिपको आंदोलन की प्रणेता दिवंगत गौरा देवी की शताब्दी जयंती मनाई जा रही है, इसके अलावा 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस भी है। इसलिए गंगाधर का यह कार्यक्रम गौरा देवी और जनजाति दिवस को समर्पित रहेगा।
इस कार्यक्रम में दून विश्वविद्यालय सह आयोजक के रूप में शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित