खटीमा/नैनीताल , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने गृहनगर खटीमा में आयोजित मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को कहा कि संबोधित करते हुए कहा कि युवा संकल्प लेकर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें एवं अपना कैरियर बनाते हुए उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री ऩे कहा कि युवा अपनी शिक्षा के साथ अपने स्किल का विकास भी करें। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा में कार्य किया है। मेरे इस अनुभव ने मुझे बताया है कि यदि देश के युवा ठान लें तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
श्री धामी ने कहा कि आज भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हमारे युवा सजग और जागरूक हैं। आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है, क्योंकि भारत का जन भी युवा है और भारत का मन भी युवा है। भारत अपने सामर्थ्य से युवा है। भारत अपने सपनों और चिंतन से युवा है।
उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आधुनिकता को अपनाया है और परिवर्तन को स्वीकार किया है और यही वजह है कि आज भारत से आने वाली आवाज़ दुनिया की दिशा तय कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी अनगिनत अवसर हैं। डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप्स, एग्रीकल्चर टेक, पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, डिफेंस, फॉरेस्ट सर्विसेज, सोशल वर्क और भी बहुत कुछ। इसलिए स्किल विकास के साथ लक्ष्य तय कीजिए और समयबद्ध योजना बनाइए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक वहां की युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत न हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंजन को चालू करने के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है, उसी तरह राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने हेतु युवाशक्ति की ताकत, उनकी इनोवेटिव सोच और प्रतिभा की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के युवाओं में अपने देश को आगे ले जाने की भावना विकसित हो चुकी है। आज हमारा युवा अपने देश के प्रति जिम्मेदार और कर्तव्यपरायण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप नीति आने के बाद से राज्य में स्टार्टअप कल्चर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार स्टार्टअप्स को आर्थिक सहायता देने के साथ ही पूरा माहौल मुहैया करवा रही है। हमने राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इनक्यूबेटर स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, आईटी, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे क्षेत्रों में उत्तराखंड के स्टार्टअप्स ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप लोग नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे युवा साथियों, मैं, आप सभी को ये विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हमारी सरकार आपके समग्र विकास और उन्नति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, क्योंकि हमें अपने युवाओं और उनकी अद्वितीय प्रतिभा पर पूरा भरोसा है।
इस अवसर पर निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह और रोहित जोशी आदि ने भी अपनी बात रखी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, फरजाना बेगम, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, समेत अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित