देहरादून, सितम्बर 26 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब राज्यों के किसान परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त अग्रिम रूप से जारी की। इस योजना के अंतर्गत, उत्तराखंड के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिला है। प्रदेश के 7,89,297 पात्र किसानों को 157.86 करोड़ रुपये की धनराशि उनके खातों में सीधे उनके बैंक खातों (डीबीटी), हस्तांतरित की गई।
अब तक पीएम-किसान योजना की पूर्व की 20 किश्तों में उत्तराखंड के किसानों को कुल 3,295.74 करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।
इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से राज्य के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान से उत्तराखंड में आई दैवीय आपदाओं के कारण कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में हुए व्यापक नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मांग भी की। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार शीघ्र प्रस्ताव भेजे। केन्द्र सरकार उसकी प्राथमिकता के आधार पर संस्तुति करेगी।
कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली केंद्रीय कैबिनेट में किसान सम्मान निधि के लिए हस्ताक्षर किए। यह इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री किसानों की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं और पीएम-किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।
इस अवसर पर, सचिव, कृषि, एसएन पांडेय, महानिदेशक, कृषि, रणवीर सिंह चौहान, निदेशक, उद्यान दीप्ति सिंह, निदेशक, कृषि, परमाराम, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित