देहरादून , अक्टूबर 07 -- अमेजन कम्पनी ने कहा है कि उसके माध्यम से उत्तराखंड के 17000 से अधिक विक्रेता अपने उत्पादों की बिक्री करते हैं।

कंपनी का यह भी दावा है कि इस राज्य में वर्तमान त्योहारी सीजन के पिछले दस दिनों में पिछले वर्ष की इसी अवधि से 33 गुना ज्यादा कारोबार बढ़ा है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा महज दस गुना बढ़ा है।

अमेजन बाजार के निदेशक, प्रोडक्ट और बिजनेस हेड समीर लालवानी ने मंगलवार को देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में इस समय लगभग दो करोड़ विभिन्न उत्पाद अमेजन प्लेटफार्म के माध्यम से बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका द्वारा भारत में आयात शुल्क बढ़ाए जाने का उनके व्यापार पर कोई बड़ा अंतर नहीं आया है। क्योंकि अमेजन भारत में बने उत्पाद भारत में ही उपलब्ध करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित