नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- उत्तराखंड के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने बधाई दी है।
श्री खरगे ने उत्तराखंडवासियों को समृद्धि का संदेश देते हुए कहा कि हिमालय की गोद में बसा यह राज्य अपनी खास संस्कृति, परंपरा और सौंदर्य से भारत की पहचान को और भी समृद्ध बनाता है। उन्होंने कहा यही कामना है कि यहां का हर नागरिक समृद्धि, शांति और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे और देश के विकास में अपना निरंतर योगदान देता रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित