देहरादून , दिसंबर 03 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद राजभवन को आधिकारिक रूप से नया नाम लोक भवन प्रदान किया है। बुधवार को राजभवन के मुख्य द्वार पर भी लोक भवन नाम अंकित किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि संविधान में लोक यानी जनता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। लोक ही राष्ट्र की शक्ति और लोकतंत्र की आत्मा है।

राज्यपाल ने उम्मीद जतायी कि लोक भवन उत्तराखण्ड के नागरिकों के लिए आशा, संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा का केंद्र बनेगा। ले. जनरल सिंह ने कहा कि लोक भवन जनता की सेवा की उस पवित्र भावना का प्रतीक है, जहां पर हर नागरिक इस भवन का अपना हिस्सा महसूस करे।

राज्यपाल ने कहा कि यह भवन केवल प्रशासनिक प्रतिष्ठान का प्रतीक नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड के हर व्यक्ति की आकांक्षाओं, उम्मीदों और विश्वास का घर है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि लोक भवन वास्तव मे लोक के लिए, लोक के साथ और लोक के समर्पण में कार्य करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित