चंपावत/नैनीताल , नवंबर 06 -- उत्तराखण्ड स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चंपावत में ज्ञान, साहित्य और सृजनशीलता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुक्रवार से तीन दिवसीय वृहद् पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी), साहित्य अकादमी, राजपाल प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन एवं किताब घर जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएँ और प्रकाशक भाग लेंगे।

यह मेला 07 से 09 नवम्बर तक आयोजित होगा। विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इसे जनपद के विभिन्न स्थलों पर क्रमवार रूप से संपन्न कराया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार 07 नवंबर को लोहाघाट एवं बाराकोट, 08 नवंबर को पाटी तथा 09 नवंबर को चंपावत (गौरल चौड़ मैदान) में आयोजित किया जाएगा।

श्री बिष्ट ने कहा कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित यह पुस्तक मेला विद्यार्थियों में पठन-पाठन की संस्कृति, साहित्यिक चेतना और ज्ञानार्जन की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट मंच बनेगा।

उन्होंने जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की कि वे इस साहित्यिक महोत्सव में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करें और पुस्तकों के माध्यम से अपने ज्ञान एवं विचारों के क्षितिज को और विस्तृत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित