ऋषिकेश , नवंबर 05 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान के तहत बुधवार को टिहरी गढ़वाल जिले के नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
आज नगरपालिका टीम ने शत्रुघ्न घाट गंगा आरती स्थल पर सफाई अभियान चलाया। इसके बाद जानकी झूला स्थित शहीद स्मारक की धुलाई, सफाई कर स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया और शहीदों को नमन किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती (नौ नवंबर) के अवसर पर नगरपालिका क्षेत्र में दो से नौ नवंबर तक स्वच्छता एवं जनजागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि दो नवंबर को ढालवाला से 14 बीघा नया बंदा पुल तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। तीन नवंबर को मुनिकीरेती पर्वत वुड वूल फैक्ट्री के समीप जंगल की सफाई की गई, जबकि चार नवंबर को वन विभाग के सहयोग से भद्रकाली मंदिर और ढालवाला बाईपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान संचालित हुआ।
छह नवंबर को रामझूला दर्शन महाविद्यालय के समीप छात्रों के साथ ब्लैक स्पॉट की सफाई की जाएगी। सात नवंबर को मुनिकीरेती योगा पार्क में ओपन योग शिविर और पालिका सभागार में पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। आठ नवंबर को संपूर्ण क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित