पौड़ी , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड के प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु ने सोमवार को पौड़ी के विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं जनहित से सीधे जुड़ी होती हैं इसलिए इनके लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय और लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाने पर बल दिया।
प्रमुख सचिव ने यमकेश्वर क्षेत्र में जुलेड़ी-ढोंसण एवं धारकोट के मध्य 14 किमी मोटर मार्ग मिलान कार्य, पौड़ी मुख्य बाजार की हेरिटेज स्ट्रीट से जुड़े कार्य, तथा दुगड्डा क्षेत्र में भवानी सिंह रावत शहीद स्मृति स्थल के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख विषयों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा कल्याण, सिंचाई, पेयजल और उच्च शिक्षा विभाग की घोषणाओं पर प्रगति तेज करने के लिए भी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग से प्रगति सकारात्मक है और जहां भी आवश्यक होगा, सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएंगे। प्रमुख सचिव ने विभागीय स्तर पर लंबित मामलों की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता जतायी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित