नयी टिहरी , नवंबर 06 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग की ओर से गुरुवार को साहसिक खेलों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पैराग्लाइडिंग पायलट कपिल नौटियाल, पवन, अनुज, अभय, अजय, चरण जीत, सौरभ तथा सोसो द्वारा टिहरी झील के ऊपर रोमांचक करतबों का प्रदर्शन किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार एडवेंचर खेलों के प्रति प्रेरित करना और टिहरी झील क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।
इस अवसर पर पर्यटक अत्यंत उत्साहित एवं रोमांचित नजर आए। कार्यक्रम में मनोज प्रसाद बिजवाण, गीता चौहान, उमेद सिंह राणा, दरमियान सिंह नेगी सहित अनेक स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित