चंपावत , अक्टूबर 10 -- उत्तराखंड के चंपावत में शुक्रवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट जाने से 23 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस आज टनकपुर से चंपावत के लिए जा रहीं थीं। बस में 23 लोग सवार थे। इसी दौरान बस बस्तियां नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस पास में ही खाई में जाकर नहीं गिरी।
राज्य आपदा मोचन बल की टीम टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री मामूली रूप से घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित