अल्मोड़ा , अक्टूबर 04 -- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत (धनदा) ने शनिवार को अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा सहकारिता की अनिवार्यता पर बल दिया।

डॉ रावत ने कहा कि वर्ष 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश के 13 जिलों में सहकारिता मेले लगाये जा रहे हैं। इसकी शुरूआत जनपद से की गई है तथा देहरादून में इसका समापन होगा।

उन्होंने कहा कि इन सहकारिता मेलों के तीन लक्ष्य रखे गये हैं ।पहला लक्ष्य है काश्तकारों को बाजार उपलब्ध कराना, दूसरा तीन लाख लखपति दीदीयों को तैयार करना तथा तीसरा लक्ष्य है मिलेट्स मिशन के अन्तर्गत मंडुवा, झंगोरा, धान, बाजरा आदि अनाजों को वैश्विक पहचान दिलाना। हर जिले के उत्पादों की ब्रांडिंग करके पूरे भारत व विश्व में भेजा जायेगा।

सहकारिता के माध्यम से सरकार काश्तकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इन सहकारिता मेलों में किसान गोष्ठियां भी आयोजित की जायेंगी जिसमें काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। सहकारिता के माध्यम से महिला समूहों को 10 लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज दिया जायेगा तथा एकल महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 21,000 से एक लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज के लिए एक नई स्कीम शुरू की जायेगी।

उन्होंने कहा कि ठेले वालों, फड़ लगाने वालों और छोटे काश्तकारों को प्रतिदिन पांच हजार रुपये तक का कर्ज सहकारिता के माध्यम से बिना ब्याज के दिया जायेगा जिससे छोटे काश्तकारों और व्यापारियों को लाभ मिल सके।

इस दौरान उन्होंने लाभार्थी को ऋण के चेक भी वितरित किए तथा दुग्ध उत्पादन में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील काश्तकारों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

इसके पश्चात् डॉ रावत ने जिला सभागार में जिला योजना, राज्य योजना तथा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस बीच कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद के विकास के लिए जो धनराशि अवमुक्त को गई है, उसका उपयोग जनोपयोगी कार्यों में किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों को जल्द ही गड्ढा मुक्त किया जाए।

इस दौरान विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री गंगा बिष्ट, महेश्वर मेहरा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुंडू सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित