नैनीताल , अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर आगामी एक से नौ नवम्बर तक नैनीताल जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जनभागीदारी आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका के अनुसार रजत जयंती के मौके पर नदी स्वच्छता अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्याएं, क्विज, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, ट्रैकिंग, स्वच्छता अभियान, पेयजल टैंकों व स्रोतों की विशेष सफाई, बायर-सेलर मीट, महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम तथा फूड फेस्टिवल जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में हल्द्वानी में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तय किया गया कि आगामी सात, आठ एवं नौ नवंबर को नैनीताल जिला मुख्यालय में विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एपीडी चंदा फर्त्याल, उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित