नैनीताल , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड राज्य की स्थापना का 25वीं वर्षगांठ यानी रजत जयंती नैनीताल जिले में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रजत जयंती समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
श्री रयाल ने कहा कि रजत जयंती समारोह भव्यता पूर्वक मनाया जाना है। आगामी एक से नौ नवंबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पंगोट में बर्ड वाचिंग (पक्षी दर्शन) एवं प्रशिक्षण, दो नवंबर को युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए नैनीताल के बिड़ला से कैंची धाम तक ट्रैकिंग, तीन नवंबर को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत भीमताल झील में वाटर साइकिलिंग प्रतियोगिता के साथ ही शिप्रा नदी स्वच्छता अभियान तथा चार नंबर नवंबर को विद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित