देहरादून, नवंबर 17 -- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को नया कार्यभार ग्रहण करने की व्यस्तता के बाद उन्हें आज जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों के साथ हुई चर्चा में उनको कई महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त हुए हैं, चर्चा के दौरान अन्य जरूरी तथ्य भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि संगठन के तौर पर जिलों और ब्लॉकों के पुनर्गठन और परिसीमन से संबंधित मांगे बहुत से जिला अध्यक्षों ने बैठक में उठाई है, उस दिशा में कांग्रेस संगठन ने संज्ञान लिया है।
बैठक के दौरान सभी जिला अध्यक्षों से यह अपेक्षा की गई है कि सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाएं, और पार्टी की मजबूती के लिए काम करें ताकि भाजपा को 2027 के चुनावों मे परास्त किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित