नैनीताल , नवम्बर 17 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पारिवारिक वादों के समाधान के लिए नये मध्यस्थता पैनल (पैनल मीडिएटर्स) का गठन किया है। इसमें 25 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है।

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी ज्ञापन के अनुसार नवगठित पैनल मीडिएटर्स का प्रदर्शन और उनका कार्यकाल सालाना आधार पर तय किया जाएगा। इसका निर्धारण उनके द्वारा निपटाए गए मामलों की सफलता दर के आधार पर तय होगा।

यह कदम मध्यस्थ पक्षों को मामलों के शीघ्र और प्रभावी समाधान के लिए प्रोत्साहित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित