नैनीताल , नवम्बर 17 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में कथित अनियमितताओं के मामले में सुनवाई करते हुए सोमवार को केन्द्र और राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है।
याचिकाकर्ता दिनेश चन्द्र उनियाल की ओर से दायर जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खण्डपीठ में सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में वर्ष 2018 से 2022 तक कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं।
आरोप है कि वित्तीय और नियुक्ति में गड़बड़ियां की गई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से इन मामलों की जाँच की मांग की गयी है जबकि राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से इसका विरोध करते हुए आरोपों को गलत बताया गया। कैग ने इस प्रकरण की रिपोर्ट में अनियमियता की पुष्टि नहीं हुई है।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सभी पक्षकारों से जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित