उत्तरकाशी , नवंबर 14 -- उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने शुक्रवार को सहकारिता विभाग की बैठक लेते हुए न्याय पंचायतों में तैनात सचिवों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और एआर कोऑपरेटिव को उनके प्रदर्शन का गहन आकलन करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन सचिवों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाती, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने घाटे में चल रही सहकारी समितियों को लाभ में लाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने, कीवी उत्पादन कर रहे किसानों के लिए बाजार उपलब्ध कराने तथा प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध ऋण योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाया जाए, ताकि वे कृषि कार्यों में निवेश कर अपनी आय बढ़ा सकें।
साथ ही सभी किसानों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाने और पात्र किसानों को समयबद्ध ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, एआर कोऑपरेटिव प्रियंका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित