नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में युवा पत्रकार राजीव के लापता होने के बाद मृत पाए जाने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत डरावनी घटना है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "उत्तराखंड के युवा पत्रकार राजीव प्रताप जी का लापता होना और फिर मृत पाया जाना सिर्फ़ दुखद नहीं, भयावह है। इस मुश्किल वक्त में शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके साथ खड़ा हूं।"उन्होंने कहा "भाजपा राज में आज ईमानदार पत्रकारिता भय और असुरक्षा के साये में जी रही है। जो सच लिखते हैं, जनता के लिए आवाज़ उठाते हैं, सत्ता से सवाल पूछते हैं - उन्हें धमकियों और हिंसा से चुप कराने की कोशिश की जा रही है। राजीव जी के साथ हुआ पूरा घटनाक्रम ऐसे ही षड़यंत्र की ओर इशारा करता है।"श्री गांधी ने कहा कि राजीव जी की मृत्यु की अविलंब निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को बिना देरी न्याय मिलना चाहिए।
गौरतलब है युवा पत्रकार राजीव का शव उत्तरकाशी में उनके लापता होने के कई दिन बाद मिला और बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां कुछ खुलासे किए थे और उसके बाद से वह लापता थे। आशंका जताई जा रही है उनकी हत्या हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित