मोरी (उत्तरकाशी) , दिसम्बर 06 -- उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मोरी तहसील क्षेत्र के डामटी थुनारा गांव में शुक्रवार देर रात एक मकान भीषण आग लगने से खाक हो गया और घर में पाले गये मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी।

ग्रामीणों की ओर से शनिवार को सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने तत्काल प्रशासन को अवगत कराया जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुयी और नुकसान का आकलन किया।

जानकारी के अनुसार कल देर रात डामटी थुनारा गांव में हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा के तीन मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे भवन को अपनी लपटों में घेर लिया और अंदर रखा घरेलू सामान, अनाज और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की चपेट में आने से घर में पाले गए चार बकरियों, पंद्रह मुर्गों और दो खरगोशों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि घटना के दौरान परिवार को कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ लेकिन बड़ी मात्रा में हुए नुकसान से परिवार पर संकट गहरा गया है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दुख और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन से प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित