टिहरी गढ़वाल, नवम्बर 21 -- त्तराखंड में पुलिस लाइन चंबा में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अनुशासन, जनसेवा एवं पुलिसिंग से जुड़ी चुनौतियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विभाग के समर्पित एवं प्रोफेशनल कर्मचारी पुलिस की असली पूंजी हैं। ऐसे सम्मान अन्य कर्मियों को भी प्रेरित करते हैं।
बैठक में अज्ञात शवों की पहचान अभियान, मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, ड्रंकन ड्राइविंग रोकथाम, साइबर अपराधों के त्वरित निस्तारण, ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समाधान, तथा नफीस सेल द्वारा अभियुक्तों के फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन संधारण जैसे विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसएसपी ने शीतकाल में चोरी की संभावनाओं को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही निर्माणाधीन पुलिस भवनों व चौकियों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी, सीओ नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा, जिला शासकीय अधिवक्ता स्वराज्य सिंह, सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित