भुवनेश्वर , दिसंबर 05 -- ओडिशा के सरकारी उत्कल संगीत महाविद्यालय के अधिकारियों ने गुरुवार को एक अतिथि शिक्षक को एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया।

आरोपी व्याख्याता शत्रुघ्न सामल नाटक विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं और उन्हें राज्य संस्कृति विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने आरोप में सत्यता पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित