भिण्ड , जनवरी 23 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र में युवतियों को बाहर से लाकर सौदाकर बेचने का मामला एक बार फिर सामने आया है। जैतपुरा गांव में उड़ीसा से लाई गई एक युवती को उसकी मर्जी के बिना बेचने का प्रयास किए जाने का आरोप है। ग्रामीणों की सतर्कता और युवती के साहस से यह साजिश नाकाम हो गई।
बताया गया है कि उड़ीसा की युवती मदद के लिए असवार थाने पहुंची थी, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 552 पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी और तहसीलदार दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का आरोप है कि जैतपुरा निवासी रामसखी माहौर चार महीने पहले युवती को उड़ीसा से लाई थी और उसे अलग-अलग लोगों के पास भेज रही थी। आरोप है कि कल रामसखी युवती को श्यामपुरा निवासी निरपत सिंह कुशवाह को बेचने की कोशिश कर रही थी। जब पीड़िता को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर रामसखी और उसके साथियों द्वारा युवती के साथ मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
किसी तरह युवती वहां से निकलकर गांव वालों के पास पहुंची और मदद मांगी। इसके बाद ग्रामीण उसे लेकर असवार थाने पहुंचे। कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लहार-भाण्डेर मुख्य मार्ग पर दोपहर में जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घंटे बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर जाम खोला गया।
पुलिस ने युवती को अपनी सुरक्षा में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर महिला अधिकारी से मामले की जांच कराई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित