रायपुर , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को कहा रि आरोपियों के पास से 14 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख 43 हजार रुपये है।
पुलिस को शनिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाल्टियर लाइन रेलवे ट्रैक के पास त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक एक ट्रॉली बैग के साथ खड़े हैं और कालीबाड़ी जाने का रास्ता पूछ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सउनि देवेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के मेहरून रंग के ट्रॉली बैग से भूरे टेप से पैक किए गए सात पैकेट बरामद किए गए। गवाहों की मौजूदगी में जांच करने पर इन पैकेटों में गांजा पाया गया। वजन किए जाने पर कुल मात्रा 14.357 किलोग्राम निकली।
जांच के दौरान एक आरोपी के पास से ओडिशा के मुडीगुडा से रायपुर जंक्शन तक की रेलवे टिकट भी बरामद हुई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गांजे की खेप ट्रेन के माध्यम से लाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन और नगद राशि भी जब्त की है।
देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रायपुर शहर में गांजे की यह खेप किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित