वाराणसी , दिसंबर 12 -- धार्मिक नगरी काशी में दिसंबर के महीने में पर्यटकों की हमेशा अच्छी रहती है। लेकिन पिछले कई दिनों से चले आ रहे इंडिगो फ्लाइट विवाद के कारण पर्यटन उद्योग पर गहरा असर पड़ा है। काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है।

ट्यूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने शुक्रवार को बताया कि फ्लाइटें रद्द होने और एयरपोर्ट के माहौल को देखकर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने काशी का दौरा रद्द कर दिया है। होटलों, गाड़ियों और संपूर्ण टूर पैकेज की बुकिंगें लगातार कैंसिल हो रही हैं। हालांकि पिछले एक-दो दिन से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण कई मेहमानों को हम लोगों ने कार से ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित