अंबिकापुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ के अंबिकापुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत जिले के पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गैस एजेंसी संचालकों की बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में सुशासन तिहार और धरती आबा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से संसाधित करने पर जोर दिया गया। अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से मिले और कोई भी वंचित ना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित