उज्जैन , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 दिसंबर को धार्मिक नगरी उज्जैन में देवालयों के सांस्कृतिक महत्व, विधि-विधान एवं कर्मकांड विषय पर आयोजित एक दिवसीय पुजारी उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यशाला का आयोजन 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित