उज्जैन , जनवरी 13 -- स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत पहली बार उज्जैन में 14 से 18 जनवरी 2026 तक श्रीमहाकाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतवर्ष के स्वाभिमान, शिव चेतना और लोक परंपराओं का विराट उत्सव होगा।

महोत्सव के दौरान श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की पुनर्संयोजित वेबसाइट का लोकार्पण तथा महाकाल सृष्टि विषयक यूट्यूब सीरीज का शुभारंभ भी किया जाएगा। महोत्सव में संगीत, नृत्य, नाट्य और लोक परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो उज्जैन को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।

मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि यह आयोजन विरासत से विकास के संकल्प को साकार करता है। शास्त्रीय और लोक, परंपरा और आधुनिकता, देशज और वैश्विक सांस्कृतिक धाराएं इस महोत्सव में एक साथ प्रवाहित होंगी।

उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, सिद्धार्थ और शिवम् की शिव-केंद्रित प्रस्तुति श्रोताओं को भक्ति और साधना के भाव से जोड़ देगी। इसके अलावा सोना महापात्रा, द ग्रेट इंडियन कायर, विपिन अनेजा और श्रेयस शुक्ला जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण जनजातीय लोक कला होगी। प्रतिदिन उज्जैन के विभिन्न स्थलों से निकलने वाली कला यात्राएं जनजातीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाते हुए श्रीमहाकाल महालोक परिसर तक पहुंचेंगी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से पीढ़ियों से संचित परंपराओं को वर्तमान से जोड़ा जाएगा।

इस आयोजन में इंडोनेशिया और श्रीलंका के नाट्य दलों की सहभागिता भी होगी, जिससे भारत की प्राचीन वैश्विक सांस्कृतिक कड़ियों का पुनर्स्मरण होगा। यह सहभागिता भारत की सांस्कृतिक विरासत के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को रेखांकित करेगी।

श्रीराम तिवारी ने कहा कि श्रीमहाकाल महोत्सव देश में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा, जहां आध्यात्म, लोक और वैश्विक संस्कृति एक साथ मंच साझा करेंगी। यह महोत्सव उज्जैन को केवल धार्मिक तीर्थ ही नहीं, बल्कि वैश्विक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित करेगा।

यह आयोजन वीर भारत न्यास, श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, संस्कृति संचालनालय, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, त्रिवेणी संग्रहालय, कृषि उद्योग विकास परिषद, उज्जैन विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं नगर निगम उज्जैन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित