उज्जैन , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में हफ्ता वसूली, वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट और क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित करने वाले तीन शातिर व आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिमनगंजमंडी थाना पुलिस द्वारा लगातार गश्त एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अपराधियों द्वारा हफ्ता वसूली तथा संगठित अपराध की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैली हुई थी।
आज मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अपराधों में संलिप्त आरोपी मक्सी रोड क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सूरज, चंचल और अर्जुन बरगुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और उनके आपराधिक कृत्यों की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित