उज्जैन , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वप्रेरणा से मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्वत: मकान तोड़ने का कार्य करने वाले पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाये।
सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत श्री यादव ने मंगलवार को यहां केडी गेट से निकास चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मार्ग चौड़ीकरण से शहर के इस पुराने बाजार को पुनः नई दिशा मिलेगी और व्यापार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मार्ग चौड़ीकरण के लिए जो नागरिक स्वप्रेरणा से अपने घरों के कुछ हिस्से को हटा रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित