उज्जैन , जनवरी 07 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल से कई लोगों की मौत के बाद उज्जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग .पीएचई. के अमले ने दो सम्पवेल सहित 25 पानी की टंकियों की सफाई की।

उज्जैन नगर पालिका निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अमले द्वारा विगत 4 दिनों में शहर के 2 सम्पवेल सहित 25 पानी की टंकियो की सफाई का कार्य पूर्ण किया गया।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड पार्षदों से चर्चा कर वार्डो में पेयजल, साफ सफाई सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए, पेयजल वितरण के दौरान टंकी क्षेत्र का निरीक्षण सम्बंधित अधिकारी द्वारा नियमित रूप से करते हुए पानी की शुद्धता की जांच की जाए तथा निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों द्वारा अवगत कराई जाने वाली समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जाए। नाले नालियां ओवरफ्लो ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए मशीनों से सफाई कार्य करवाया जाए। मंदिर, आश्रम, घाट क्षेत्र होने से श्रृद्धालुओं का लगातार आवागमन रहता है, जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिरों के आस पास एवं घाटों की नियमित सफाई की जाए।

शहर में पेयजल सप्लाई के दौरान महापौर मुकेश टटवाल द्वारा वार्डों में पहुंच कर जल प्रदाय एवं पानी की शुद्धता की जांच कराई जा रही है। महापौर द्वारा पीएचई विभाग के कंट्रोल रूम पर पहुंचकर जो शिकायत प्राप्त होती है उसके बारे में जानकारी ली जा रही है और उनके समाधान किए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित