उज्जैन , दिसंबर 24 -- भारत की प्राचीन धार्मिक नगरियों में से एक उज्जैन स्थित भगवान मंगलनाथ मंदिर में वर्ष 2025 के दौरान मंगलवार को एक ही दिन में सर्वाधिक आय दर्ज की गई है। शिप्रा नदी तट पर स्थित मंगल की उत्पत्ति स्थल माने जाने वाले इस मंदिर में 23 दिसंबर 2025 को लगभग चार लाख रुपये की आय मंदिर प्रबंध समिति को प्राप्त हुई।

मंदिर प्रशासक के.के. पाठक ने बताया कि मंगलवार को भात पूजन एवं अन्य पूजनों के लिए ऑनलाइन और मैन्युअल माध्यम से कुल 1735 शासकीय रसीदें काटी गईं। इनसे मंदिर समिति को तीन लाख 84 हजार 200 रुपये की आय हुई। उन्होंने बताया कि भगवान मंगलनाथ की प्रातः छह बजे आरती के बाद से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के साथ-साथ भात पूजन एवं अन्य पूजन कराने वाले यजमानों की भीड़ लगातार बढ़ती रही।

उल्लेखनीय है कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर दर्शन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के विकास और विस्तार का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित