उज्जैन , नवंबर 29 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और यहां मौजूद यात्रियों, ऑटो रिक्शा संचालकों तथा स्थानीय दुकानदारों से चर्चा कर उनके सुझाव और समस्याएं जानीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस स्टैंड वर्ष 1992 में बनाया गया था और यहां से अंतरराज्यीय बसों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए नियमित बस संचालन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक चाय की दुकान पर भी पहुंचे और स्वयं चाय बनाकर नागरिकों को परोसी। उन्होंने बस यात्रियों व स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के सादगीपूर्ण व्यवहार से नानाखेड़ा बस स्टैंड पर मौजूद नागरिक प्रभावित नजर आए। निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित